...

8 views

तुम चले जाओ गे
तुम चले जाओ गे तो
क्या क्या भुलाना होगा
वो नाम पुकारना तुम्हारा
वो जो गुलाब जिसे देख
अब मेरा दिल मुरझा जाए गा
वो तोहफे जो तुम ने मुझे दिए थे
ओर जो मैंने तुम्हें दिए थे,
वो बातें जिनकी वजह से
अक्सर मैं तुम्हें लेट कर
दिया करता था,
वो साथ बिताए पल
जिनकी वजह से
वक़्त का पता ही नहीं
चलता था,
वो मेरे आँगन में अब
पायल की छन छन की
अवाज नहीं आए गी,
वो ढेरों सपने जो
मिल के सजाये थे,
वो आधे अधूरे से वादे,
वो तेरी मुस्कान,
वो तेरी नज़रे,
वो तेरा रूठ जाना
वो मेरा मनाना,
वो तेरा सीने से लग जाना,
ना जाने क्या क्या
भुलाना होगा
तुम्हारा जाना जरूरी है क्या,
देखो मुझे तुम्हारे जाने से
अपनी ज़िंदगी भुलानी होगी |