...

16 views

ब्रह्म

निखर जाएगा समझौता कर ले,
बिखर जायेगा ना हठ कर बे;
शीशा कहा टिकता गिर कर रे,
कण-कण करके वो बिखरे।

कड़ी परिश्रम में तू निखरेगा,
ना किसी हाल में तू बिखरेगा;
कण-कण भी फिर एक बनेगा,
धैर्य रख सब कुछ सुधरेगा।
...