...

4 views

मंजिल
ए मेरी मंजिल , ए मेरी मंजिल
मैं तेरा मुसाफिर, तू मेरी मंजिल
ए मेरी मंजिल ..........................

नही जानता मैं तेरा रास्ता
मुझको नही है किसी से वास्ता
मैं तो जानु सिर्फ तेरा नाम
जिसको करूं मैं सदा सलाम
ए मेरी मंजिल, ए मेरी मंजिल ...........................

देखूं जब मैं चारो और
दिखे घटा काली घनघोर
समझ नही आता क्या करूं
किसी से अब मैं क्यों डरूं
ए मेरी मंजिल, ए मेरी मंजिल ...................................

रखूं हर पल आस तुझे पाने की
करूं हर पल मेहनत तुझ तक आने की
रखूं भरोसा मालिक पर
की नही देगा जाने खाली मेरी मेहनत का फल
ए मेरी मंजिल, ए मेरी मंजिल ............................

ए मेरी मंजिल , ए मेरी मंजिल
मैं तेरा मुसाफिर, तू मेरी मंजिल
ए मेरी मंजिल ..........................

© shadow