मानो कल की ही बात थी
"मानो कल की ही बात थी"
तू गया जब से,
मुझे छोड़कर,
मंजिलों के रास्ते,
देकर मिलन के वास्ते,
मानो कल की ही बात थी..
गुज़र गया वक्त,
ढ़ेर सारा,
तकती राह,
मैं बेसहारा,
मानो कल की ही बात थी..
पानी का पनघट,
नदी का किनारा,
अज़नबी सा लगता,
है अब गाँव सारा,
मानो कल की ही बात थी...
©शैलेन्द्र राजपूत
09.08.2020
© Shailendra Rajpoot
तू गया जब से,
मुझे छोड़कर,
मंजिलों के रास्ते,
देकर मिलन के वास्ते,
मानो कल की ही बात थी..
गुज़र गया वक्त,
ढ़ेर सारा,
तकती राह,
मैं बेसहारा,
मानो कल की ही बात थी..
पानी का पनघट,
नदी का किनारा,
अज़नबी सा लगता,
है अब गाँव सारा,
मानो कल की ही बात थी...
©शैलेन्द्र राजपूत
09.08.2020
© Shailendra Rajpoot