...

5 views

उलझन
अरे ओ ''इलाही'' तू रन्ज ए गम ना कर
आँखों को अपनी अश्को से नम ना कर
सब्र तो कर कुछ वक़्त की घड़ियों का
सब्र के साथ खुशियों की आमदो का इंतजार तो कर
अरे ओ ''इलाही'' तू रन्ज ए गम ना कर ।।
वक़्त तो आता जाता रहता है ज़िन्दगी में
दिल तो लगा तन्हा रहकर तू रब की बंदगी में
चन्द मुश्किलातों से घबराकर
तू अपनी जायज़ ख्वाहिशो को...