...

9 views

dream
तेरी आँखों के तेज़ में खोना है
तेरे सीने पर सिर रखकर सोना है

सुनने हैं वो लम्बे किस्से तुझसे
जिस में सिर्फ तेरी तारीफ हो
वो कहानियाँ जो शुरू भी तुझसे होती हैं
और खत्म भी तुझ पर

माना लड़ाकू विमान है तू
पर सच
जिस तरह मैं तेरी जान हूँ
ठीक उसी तरह मेरी जान है तू

मन है ठंडी रातें हो तेरी बाँहें हो
और दोनों दुबके हो एक मखमली रजाई तले

जो अगर हो गर्मी तो
दोनों दुबके हो इस नीली चादर तले
जहाँ टम-टमाते सितारे हो
फिर से वो किस्से हमारे हो

इन मोतियों को एक
मजबूत धागे में पिरोना है
तेरी आँखों के तेज़ में खोना है
तेरे सीने पर सिर रखकर सोना है