...

8 views

इज़हार
मुनासिब होगा, के तू पहले बता दें
मोहब्बत है मुझसे यां नहीं।
वरना, एक नाम और शामिल हो जाएगा, दिलजले शायरों की सूची में।
बहुत मिल जाएंगे मयखाने, इस शहर में
लेकिन, नशा इश्क़ सा नहीं मिलेगा शराबियों को अपनी रूचि में।
माना के फितरत नहीं है, "पहल" पहले करने की, लड़कियों में,
पर फिर भी कह सकती हो, तुम अपनी स्वरूचि में।
"पहल"

Related Stories