...

13 views

मेरी छोटी माँ (चाची )💖💖💖💖
वों जो खून 💖 का रिश्ता ना होकर भी
मुझे माँ 💖जैसा प्यार करती है
मम्मी 💖 की डाँट से मुझे बचाती है
जिंदगी के हर मोर पर मेरा साथ निभाती है 💖
गलती होने पर खूब डाँट लगाती है वों
मेरे लिए सब से लड़ जाती है वों
क्या जरूरत है उसे मेरी परवाह करने की
पर फिर भी वों मुझपे जान छिड़कती है......
हा उसने मुझे जन्म 💖 तो नहीं दिया
पर फिर भी मुझे बेटी 🙋समझती है
बड़ी प्यारी सी मूरत है मेरी 🙋 चाची की
जिनमे मुझे मेरी छोटी माँ 💖दिखती है

- स्वेता 💖💖💖💖