...

9 views

हमसफ़र
क्या मैं तुम्हारा प्रिंस
ओर तू मेरी प्रिन्सेस बनेगी
क्या तुम मेरी स्माइल मेरी खुसी की वजह बनेगी
मैं तेरा शहजादा
क्या तुम मेरी सहजादी बनेगी
एक मंजिल की ओर जाना है
उस मंजिल का रास्ता ए हमसफर बनोगी
चलो न चलते है एक ऐशी जगह
जहा दूर दूर तक कोई न हो
बस मैं ओर बस एक तू हो
क्या तुम मेरी जीवन की प्रेरणा
मेरे लक्ष्य की संभावना बनोगी
मैं तेरा साथ
तू मेरी साथी बनोगी।।
बहोत दूर तक जाना है मुझे
ए मेरे हमसफर क्या तुम मेरे साथ चलोगी।

THANK-YOU...
YOUR LOVING
PRASHANT RAJPUT