...

7 views

तरस जाता है मन
#अलविदा

तरस जाता है मन अपने हीं आदतों को छोड़ने में ।
भटक जाता है मन अपने हीं सपनों को टूटने पे ॥

रिश्ता इतना गहरा होता है कि भूल नहीं पाता है मन ।
आदतों को मन भूला दे पर भूला नहीं पाता है तन ॥

जड़ें इतनी मजबूत होती है हमारी हीं आदतों की ।
बार बार छोड़ने पर दिला जाती है मन आदतों की ॥

ये अपनी आस्था कहें या कहें बहके मन की गथा ।
जिसने इसको बनाया वहीं सुना रहा है अब कथा ॥

डोर इतनी भी मजबूत ना रखों बुरी आदतों की ।
तोड़ दो झट से बहुत बुरा होता है कहर बुरे आदतों की ॥

© ✍️ विश्वकर्मा जी