...

28 views

तेरे बिन.................!
दिल नहीं लग रहा तुम्हारे बिना
कुछ अच्छा नहीं लग रहा है
मन बस तुम्हे ही याद कर रहा है
तुमसे ध्यान इसका भटका रही हूँ
मै बे वजह कुछ भी गुनगूना रही हूँ
इधर उधर टहल रही हूँ
अजनबीयों से बातें कर रही हूँ
मगर सच तो ये है
दिल नहीं लग रहा तुम्हारे बिना...