...

11 views

अनकहा प्यार...✍️
है मेरे दिल में कितना प्यार ,
ये मुझको आज़मा के देख,
मेरी चाहत में तड़पेगी तू ,
मुझसे दूर जा के देख ।
खुशनसीब होगा वो ,
जिसे तुम प्यार करती हो,
मेरी जान ख्वाबों में भी तुम,
जिसे अब याद करती हो।

ना तू मेरी न मैं तेरा रहेंगे इस जहां में अब,
करूंगा मैं यही इजहार अपनी चाहत में तू सुनले,
तू होगी जिस जहां में भी ,
वही हो स्वर्ग सा सुंदर,
ना होगी मुझ सी वो चाहत उस स्वर्ग में भी सुनले,
रहेगी तेरी यादों में मेरी ये बात तू सनले,
ये मेरे दिल की चाहत थी यही पैगाम है मेरा ,
मेरी चाहत को तू भूले ऐसा तो है नही मुमकिन,
मैं जीयूंगा तेरी यादों की खातिर ये मेरा प्यार है सुनले !...✍️
© VJ