यादों का सिलसिला
रात दिन हो उनकी याद आती है,
सुबह शाम हो दिल को तड़पती है।
बीते पलों की मीठी बातें,
जैसे चाँदनी रात में चमकती है।
खोई हुई बातें, अधूरे ख्वाब,
जीवन के हर मोड़ पे याद आती है।
हर खुशी, हर गम की साथी,
उनकी याद, हर दिन दिल को सताती है।
कैसे भूलूँ मैं वो प्यारी बातें,
जो हमने साथ में बिताई थी।
वो मीठी मुस्कान, वो आँखों का कहना,
आज भी...
सुबह शाम हो दिल को तड़पती है।
बीते पलों की मीठी बातें,
जैसे चाँदनी रात में चमकती है।
खोई हुई बातें, अधूरे ख्वाब,
जीवन के हर मोड़ पे याद आती है।
हर खुशी, हर गम की साथी,
उनकी याद, हर दिन दिल को सताती है।
कैसे भूलूँ मैं वो प्यारी बातें,
जो हमने साथ में बिताई थी।
वो मीठी मुस्कान, वो आँखों का कहना,
आज भी...