ग़ज़ल
इश्क़ की राहों का राहगीर हूँ
यूँ ही कोई आवारा नहीं हूँ मैं
बहती लहर हूँ उफनती नदी की
कोई ठहरा हुआ किनारा नहीं हूँ मैं
हर ग़म सीने से लगा लेता हूँ चुपके से
अंधेरा हूँ काली रात का उजियारा नहीं हूँ मैं
हूँ गर्म मिजाज़ बदतमीज भी बहुत हूँ
सूरज हूँ किसी की आँखों का तारा नहीं हूँ मैं
टूटता हूँ बेशक हर एक शिकस्त के बाद बेशक
रूक जाता मगर अभी हारा नहीं हूं मैं
@ कैलाश
#WritcoPoem #gazal #poem #hindiquotes @कैलाश © All Rights Reserved
यूँ ही कोई आवारा नहीं हूँ मैं
बहती लहर हूँ उफनती नदी की
कोई ठहरा हुआ किनारा नहीं हूँ मैं
हर ग़म सीने से लगा लेता हूँ चुपके से
अंधेरा हूँ काली रात का उजियारा नहीं हूँ मैं
हूँ गर्म मिजाज़ बदतमीज भी बहुत हूँ
सूरज हूँ किसी की आँखों का तारा नहीं हूँ मैं
टूटता हूँ बेशक हर एक शिकस्त के बाद बेशक
रूक जाता मगर अभी हारा नहीं हूं मैं
@ कैलाश
#WritcoPoem #gazal #poem #hindiquotes @कैलाश © All Rights Reserved