...

22 views

मुसाफिर
दूर से आये हैं कुछ पल सुकून के बिता रहे हैं,

चलना है अभी बहुत दूर ये रास्ते बता रहे हैं.

कहता है दिल कुछ पल और ठहर जरा यहां,

अपनी उड़ान जारी रख यह पंछी बता रहे है.

जीवन में उतार चढाव के सिवा कुछ नहीं...