बिछड़ा तारा
चला जाएगा टूटा तारा,
धरती पे नभ का हारा,
जहां तक ये सड़क,
हमको ले जाती है।
तारक मंडल से भागा–भागा,
निंदिया से जागा–जागा,
देखें कितनी लकीरें,
हमको आज़माती हैं ।
कैसी ये परवशता है,
कैसी ये है हलचल,...
धरती पे नभ का हारा,
जहां तक ये सड़क,
हमको ले जाती है।
तारक मंडल से भागा–भागा,
निंदिया से जागा–जागा,
देखें कितनी लकीरें,
हमको आज़माती हैं ।
कैसी ये परवशता है,
कैसी ये है हलचल,...