...

49 views

खुद को ढूंढ रही हूं
अब खुद से प्यार करना सीख रही हूँ
जब सब से दूर जा रही हूँ तब खुद के पास आ रही हूँ
अब खुद में जीना सीख रही हूँ
तकलीफ तो बहुत हुई
लेकिन खुद को पाके सुकून में भी हूँ
ये प्यार,और प्यार करने से बहुत खूबसूरत तो नही कहूंगी
लेकिन सुकून बहत हैं इस प्यार में ये जरूर कहूंगी
ना किसी के रूठ जाने की फिक्र हैं
ना किसी को मनाने की कोशिश
बस खुद में गुम हूँ
लोगो की याद तो बहत आती हैं
लेकिन मैं फिर भी खुश हूँ
मैं फिर भी खुश हूँ
ऐसा नही हैं की उन्हें मेरी याद नही आती
जरूरत पढ़ने में वो लोग आज एक आवाज़ दे देते हैं
बस मेरा हाल पूछना भूल जाते हैं
लेकिन मैं फिर भी खुश हूँ
मैं फिर भी खुश हूँ।
-आयुषी

© IUC