...

9 views

#जुदाई
#जुदाई
आँखों के आँसुओ को मत देखना
वो जाये तो उसे जाते हुए मत देखना
उसके वापस लौटने की आस रहेगी
कहीं अकेले बैठकर उसकी राह देखना।

आसमां मे उसका अक्स बनाकर देखना
आँखे बंद कर के उसकी तस्वीर देखना
वो भी खत पढ़ती होगी चुपके से
फिर उसकी बातों को याद कर के देखना।

अपने गमों के सागर को बहा कर देखना
पीड़ाओ का तमाशा जमींन पर देखना
सुकून की बारिश मे
खुद के सारे ज़ख़्मो को भिगो कर देखना।।



© Nitish Nagar