...

34 views

Will you ??
किताबे तो बहुत पढ़ते हो न ..
मुझे भी कभी पढ़ोगे क्या?
अनजान गलियों तो बहुत घूमते हो न ..
मेरे हाथ पकड़ साथ कभी चलोगे क्या?
कहते हो प्यार करते है तुमसे..
मेरे लिए उस बेगैरत से लड़ोगे क्या?
मैं इश्क को भगवान समझती हूं..
तुम जिस्म छोड़ रूह तक बढ़ोगे क्या?
मैं अंधेरे से डरती बहुत हूं...
मेरे कंधे पे अपना सिर रखोगे क्या?
मैं खुद को तुम्हारी राधा बताती हूं...
तुम भी मेरे कृष्ण बनोगे क्या?


कुछ बाकी है





© All Rights Reserved