...

29 views

नटखट लड़की
उसकी खामोशी ही
उसकी मासूमियत की गवाह होती है..!

नाराज़गी ज्यादा नहीं,
बस उसे मेरी परवाह होती है..!

उसे खुश करने को कुछ नहीं
बस मेरी मुस्कुराहट काफी है..

मेरी नज़दीकी जैसे सब कुछ हो उसके लिए
मेरी बाहों में ही वो लापरवाह होती है..!

© deep_k_lafz