...

0 views

खुद से चुना रिश्ता.....
" माना सब कुछ गवां दिया मैने इश्क में ""
पर कुछ दोस्त कमाए है मैने ;
जो हर मुसीबत में साथ देते है ।।
उनसे कुछ हाल हो ना हो पर ,,
पर हौसले से भरा एक हाथ रख देते है ।।

उनके साथ होता हूं तो मुश्किल भी आसान हो जाती है ।।
ऐसा नहीं है की वो कोई सुझाव देते है या उस को हल करते ,,
पर बाते ऐसी करते है की परेशानियों से हस कर लड़ने की शान आ जाती है ।।

एक हिम्मत सी भरते है वो जो हर कोई नही कर सकता ...
कितनी भी उदासी हो हंसा देते है भरी महफिल में
ऐसी हिम्मत हर कोई नही कर सकता ।।

मेरा उदास चेहरा देख कर वो जग को गरियाने लगते है ,,
ना उन्होंने मेरी मां कोख से जन्म लिया ना मैने ...
पर फिर भी वो किसी से भी मिलवाए वो मुझे अपना भाई बताने लगते है ।।

एक यही रिश्ता है जो अपने मन का बनाया है मैने ,,
बाकी खुदा के बनाए रिश्तों को भी खूब अजमाया है मैने ,,,
वो दौलत और रुतबा देख कर साथ देते है ,,,
पर जो मेरे मन का है रिश्ता वो तो बेवजह ही मेरे दुख को खुद में उतार लेते है


#writco #frirndisforever


© ठाकुर जी