...

10 views

दिल के अल्फाज
अगर जाना ही था किसी रोज़ छोड़कर मुझे
तो दिल को मेरे तड़पाने आप आते क्यों हो ?
अगर नहीं आता आपको किए वादे निभाना
तो पहले झूठी कसमें आप खाते क्यो हो ?
अगर काटने ही थे मेरी ख्वाहिशों के पँख आपको
तो पहले सपनों का आसमां दिखाते क्यो हो ?
महफिले मेरी मयखानों में बदल जाएंगी
तो आशिक़ से साकी आप मुझे बनाते क्यो हो ?
मेरे बारे में सब कुछ जानते हुए भी आप
मेरे दिल की चौखट पर आकर जाते क्यो हो ?
😊😔😔😔