...

35 views

तुम्हारा न होके भी होना
क्यों तुमने कुछ कहा नहीं, क्यों मैंने कुछ सुना नहीं. दोनों की ये कैसी मज़बूरी थी?

क्यों तुम मुझसे दूर हो रहे थे,
क्यों मैं तुम्हारे पास होते हुए भी दूर था.
क्यों ये सफ़र सुहाना न हो के सिर्फ एक बहाना रहे गया.

क्यों तुम्हारे दिल में, मैं तनहा हो गया.
क्यों मेरा दिल तुम्हे अन्जान कहता है.

क्यों तुम मेरे ख्वाबों में, आज भी मेरी हो.
क्यों मैं तुम्हारी हर हिच्चकी...