...

15 views

my real smile
#WritcoPoemChallenge
The smile on my face is real,
It bears witness to how I feel...
ये जो हस्सी है मेरे चेहरे पर सच्ची है
ये बनती है गवाह कि में कैसा महसूस करता हूँ
ये सच है कि इसके लिये मैंने कड़ी तपस्या कि है
ये यूहीं ना मिलती सस्ती
ये सच्चाई है मुझे जोड़ा है इसने
ये जिंदगी है मुझे मोड़ा है इसने
वरना तो बनावटी हस्सी तो लाखों देखि हैं
ये उन से बहुत दूर है हस्सी
ये जब आती है तो ले जाती
सब दुख
ये बड़ी दवाई है चेहरे कि
जो मुरझाए चेहरे को हरा भरा कर देती है
ये है मेरी हस्सी....