वक़्त
कहते है वक़्त सब ठीक कर देगा।
दिलों के सब जख्मों को एक दिन भर देगा।।
पता नहीं मेरे यह जख्म कैसे है जो भरते नहीं।
हां जिंदगी आगे बढ़ रही है पर यह यादें है कि थमती नहीं।।
तू चला गया छोड़ कर दुनिया के उस पार।
कैसे भूल जाऊं मैं वों तेरा प्यार।।
हां वक़्त सब ठीक कर देगा क्यूंकि वक़्त संग हमें चलते है जाना।
पर वक़्त कहा दे पाएगा वो खुशियों का...
दिलों के सब जख्मों को एक दिन भर देगा।।
पता नहीं मेरे यह जख्म कैसे है जो भरते नहीं।
हां जिंदगी आगे बढ़ रही है पर यह यादें है कि थमती नहीं।।
तू चला गया छोड़ कर दुनिया के उस पार।
कैसे भूल जाऊं मैं वों तेरा प्यार।।
हां वक़्त सब ठीक कर देगा क्यूंकि वक़्त संग हमें चलते है जाना।
पर वक़्त कहा दे पाएगा वो खुशियों का...