...

8 views

तू न रहा
तू न रहा तो मैं मैं रही ही नहीं,
तेरे बिन मेरी ये जिंदगी कुछ भी नहीं !!

तू मुझे इस कदर एक नजर तो देख,
तेरे सिवा मेरी जहां में शामिल और कुछ भी नहीं !!

मैं करूं भी तो क्या मेरी इस जिंदगी का
तुम बिन ये सांसें लगती मेरी भी नहीं !!

तू न रहा तो मैं मैं रही ही नहीं,
तेरे बिन मेरी ये जिंदगी कुछ भी नहीं !!

तू मेरे सफर से खुद को वाकिफ तो कर
तेरे बिन मेरी मंजिल और कुछ भी नहीं !!

तू मेरे सब्र का और इम्तिहान मत ले,
तेरे बिना मेरी आखिरी उम्मीद और कुछ भी नहीं !!

तू न रहा तो मैं मैं रही ही नहीं,
तेरे बिन मेरी ये जिंदगी कुछ भी नहीं !!
© Namrata Mahato