उसके निकाह का दिन!! .....
बातें करने की आदत डालकर,
चली गई पराया करके,,
जो रातें उसकी बातों से होती थी,
वो अब उसकी यादों से होती हैं,,
अलविदा के चांद की तरह इंतजार करता था मैं उसका,,
लेकिन वो अमावस्या का चांद बन गई,
दिल ने मान लिया था उन्हे अपना
एक हिस्सा बना लिया था अपना,
वो भूल गई की इस बेशुमार दुनिया में ,,कोई है जो उसकी मोहबब्त का दीवाना है,,
क्यों दिल लगा लेता हु मै इतने जल्दी,
कम्भक्त ये भूल जाता हूं,
ये दुनियां दिलवालो की नही है,
उसका पिता नहीं हूं मैं ,
लेकिन उसकी बिदाई की दिन की सोचकर,
क्यों आंखें...