...

8 views

शुक्रिया महादेव ☺️🕉️
वैसे तो पल पल के लिए शुक्रिया शिव बाबा
क्योंकि जिस पल में आप पास हैं🕉️
वो हरपल खास हैं☺️
लेकिन आज का आपका साथ
मुझे आपके और करीब लाया हैं🥰
मैं कई बार आपसे किया वादा तोड़ दी हूं😔
लेकिन फिर भी आपने हरपल साथ निभाया हैं😊
एहसास न हो तो हर रिश्ता मरा हुआ प्रतीत होता हैं💔
आप वही एहसास हो मेरे जिसके सहारे सबका जीत होता हैं🌄
सच्चा जीवन साथी आप हो जो जीवन भर साथ निभाते हैं,❤️♾️
वरना वादा कसमों के बाद भी लोग छोर जाते हैं🥹
ये भी हैं कि सबका अपना अपना किरदार हैं🙃
किसी को कर्म अनुसार role मिला बेईमानी का😐
तो कोई वफादार हैं🥰
आपको चढ़ाने को
प्रेम दया ईमानदारी ही हैं प्रसाद आपका❤️
एक नहीं अनंत बार मेरा साथ देने के लिए दिल से धन्यवाद आपका ❤️♾️🕉️#संतोषी