भरत जी की प्रतीक्षा _श्रीराम आगमन
© Nand Gopal Agnihotri
#नमन मंच
#ता ३१/१०/२०२४
#कथा रामायण श्री राम सकल गुण धाम की
जयश्री राम 🙏🏿
______________________________________
नन्दी ग्राम भरत भाई बैठे, करत प्रतीक्षा राम की।
जटा जूट तपसी के वेशा,एक ही रट श्रीराम की।।
पूर्णावधि भ्रात नहीं आए, संग लखन माता जानकी।
बरस चतुर्दश कीन्ह्यो प्रतीक्षा, अब देहों आहुति प्राण की।।
विप्र रूप धरि हनुमत,आ पहुंचे तत्काल।
देखी दशा जो भरत की,बतलाए सब हाल।।
कहा राम का दास हूं, मैं अंजनी का लाल।
प्रभु आगमन जान कर,हरषे कैकेई लाल।।
हर्षित हुए अयोध्या वासी,...