आशिर्वाद
तुम्हारे आशीर्वाद के कारण ही
पथरीले रास्ते भी
फूल प्रतीत होते हैं
तीज़ त्यौहार ही नहीं
हर दिन तुझे याद करती हूँ
हर नए साल की शुरुआत
तुम्हारे ही आशीर्वाद के
साथ कर अपना हर काज आसाँ करती हूँ
अब आपको क्या ही बताऊँ
आपके आशीर्वाद
हमारे लिए क्या मायने रखते
कुछ बोलूँ तो
मुस्कुरा के कह दोगे
ये बताओ क्या चाहिए
अरे ऐसी कोई बात नहीं
हमें तो सिर्फआपका
आशीर्वाद चाहिए
इसी आशीर्वाद के साथ तो मैं
अपने जिन्दगी की नई शुरूआत करती...
पथरीले रास्ते भी
फूल प्रतीत होते हैं
तीज़ त्यौहार ही नहीं
हर दिन तुझे याद करती हूँ
हर नए साल की शुरुआत
तुम्हारे ही आशीर्वाद के
साथ कर अपना हर काज आसाँ करती हूँ
अब आपको क्या ही बताऊँ
आपके आशीर्वाद
हमारे लिए क्या मायने रखते
कुछ बोलूँ तो
मुस्कुरा के कह दोगे
ये बताओ क्या चाहिए
अरे ऐसी कोई बात नहीं
हमें तो सिर्फआपका
आशीर्वाद चाहिए
इसी आशीर्वाद के साथ तो मैं
अपने जिन्दगी की नई शुरूआत करती...