प्रेम प्राण आपमें ऐसे लगते बसते हैं
प्रेम प्राण आपमें
ऐसे लगते बसते हैं
आपके एक झलक देखने को
नैन जैसे तरसते हैं
मुझसे दिल मेरे
कटू कटू शब्द कहते हैं
सावन की तरफ फुहार बनकर
जजबातें आकर आपके बरसते हैं
क्या कहूं किससे कहूं
यह दिल आपके लिए धड़कते हैं
यह स्वास सिर्फ और सिर्फ
आपके लिए चलते हैं
बेइंतेहा प्यार आपसे
अंग अंग रोम रोम करते हैं
दिल आपको फुलझड़ी सा
प्यार के प्यादे कहते हैं
नैन तस्वीर लिए अरमानों में
आपके...
ऐसे लगते बसते हैं
आपके एक झलक देखने को
नैन जैसे तरसते हैं
मुझसे दिल मेरे
कटू कटू शब्द कहते हैं
सावन की तरफ फुहार बनकर
जजबातें आकर आपके बरसते हैं
क्या कहूं किससे कहूं
यह दिल आपके लिए धड़कते हैं
यह स्वास सिर्फ और सिर्फ
आपके लिए चलते हैं
बेइंतेहा प्यार आपसे
अंग अंग रोम रोम करते हैं
दिल आपको फुलझड़ी सा
प्यार के प्यादे कहते हैं
नैन तस्वीर लिए अरमानों में
आपके...