मैं निर्जीव हूं...🌹🌹✍️✍️
#अकेलास्ट्रीटलाइट
मैं रोज देखती हूं सड़क पर
आने -जाने वाले को
लगी रहती हूं मैं सेवा में
रोशनी फैलाने को
अपना उत्तरदायित्व है
जो अब तक निभा रही हूं
ना किसी को दुःख दे रही
ना किसी को सता रही हूं
मिल जाती हूं हर गली
हर चौराहे पर जलती हुई
लोग बेवजह तोड़ देते हैं
पता नहीं मुझसे क्या गलती हुई
हर रोज देखती हूं दुर्घटनाएं
कभी बच्चे मरते कभी माएं
देखकर ऐसी घटनाएं
मैं कांप जाती हूं
जलते जलते मगर
मैं हांफ...
मैं रोज देखती हूं सड़क पर
आने -जाने वाले को
लगी रहती हूं मैं सेवा में
रोशनी फैलाने को
अपना उत्तरदायित्व है
जो अब तक निभा रही हूं
ना किसी को दुःख दे रही
ना किसी को सता रही हूं
मिल जाती हूं हर गली
हर चौराहे पर जलती हुई
लोग बेवजह तोड़ देते हैं
पता नहीं मुझसे क्या गलती हुई
हर रोज देखती हूं दुर्घटनाएं
कभी बच्चे मरते कभी माएं
देखकर ऐसी घटनाएं
मैं कांप जाती हूं
जलते जलते मगर
मैं हांफ...