...

19 views

1 मतला' और 2 शे'र
तो कैसे मान लूँ मैं मुझ से ख़ास शय ही नहीं
किसी के दिल में मुझे खोने का तो भय ही नहीं

हर इक समय मुझे जिसका ख़याल रहता है
मेरे लिए उसी के पास में समय ही नहीं

मैं बात करने लगा इश्क़ पे तो उस ने कहा
अरे जी छोड़िए ये तो मेरा विषय ही नहीं

© Rehan Mirza

#ghazal #WritcoQuote #writcopoem #Shayari #rehanmirza #Love&love