...

6 views

सुबह का आगमन हो रहा है
#भोरकेपर्दे
भोर के पर्दे से पक्षियों
का झुण्ड आ रहा है
कुछ इस दिशा मे जाते,
कुछ उस दिशा मे जाते
तभी चिडियो के चहचाने से
मानो भोर हो गई
ची ची करती गोरया
शीशो पर चोंच मारती
मानो कुछ कहना चाहती
फुदकती...