सौंधी सी खुशबू
बरसात की पहली बूंदे पड़ते ही
ये प्यासी मिट्टी महक जाती है
वो सौंधी सी खुशबू आते ही
जीवन की बगिया चहक जाती है ।
इस खुशबू का कोई मोल नहीं
बड़े मॉल ,दुकानों में नहीं बिकती है ...
ये प्यासी मिट्टी महक जाती है
वो सौंधी सी खुशबू आते ही
जीवन की बगिया चहक जाती है ।
इस खुशबू का कोई मोल नहीं
बड़े मॉल ,दुकानों में नहीं बिकती है ...