...

10 views

सुनहरे पल
कभी-कभी जिंदगी के कुछ पल बहुत खास बन जाते हैं
एक वक्त के बाद वह मीठी सी याद बन जाते हैं
चाहे फासले बढ़ जाए शहरों के मगर दिल दूर नहीं होते है
जिंदगी के हर मोड़ पर वह लम्हे हमेशा याद आते हैं ।।

वो लम्हे जो मेरी जिंदगी के अनमोल पल बन गए
वो लम्हे जो अब मेरा गुजरा हुआ कल बन गए
आंखों में एक सपना और दिल में कई अरमान लिए
एक सफर पर चल पड़ी थी मैं बिना किसी का साथ लिए ।।

दोस्त सारे मेरे पीछे ही छूट गए
पर अनजाने इस सफर में कई नए लोग जुड़ गए
कुछ ही दिनों में अपनाया उन्होंने मुझे ऐसे
जैसे रिश्ता हो मेरा कई जन्मों से उनसे
याद है आप सब के साथ बीता हर एक पल
वो पहली मुलाकात से लेकर आज तक का सफर ।।

सोचा नहीं था इतना प्यार मिलेगा
इतने नए दोस्तों का साथ मिलेगा
यहां से जाने का इतना बुरा लगेगा
काश इस वक्त को यहीं रोक पाती मैं
मेरा बस चलता तो यहां से कभी ना जाती मैं।।

#WritcoPoemPrompt45


© Megha