...

2 views

दुनियां!!!
दुनियां अक्सर कहा करती है की जिंदगी खुलकर जियो
पर जिए तो कैसे जिए
जब बीता हुआ कल आपको जकड़ के रखे
उन यादों के पन्नो को दिल में दफन करके
जिए तो कैसे जिए
जब आनें वाला कल आपकी ज़िंदगी मे कई बदलाव लाने वाला हो
और वो बदलाव कैसे होंगे उसके डर मे, उसकी उलझन में
जिए तो कैसे जिए
जब हमारा आज जिम्मेदारियों के तलेह दब गया हो
तो जिए तो कैसे जिए
और फिर भी हर कोई कहता है
ज़िंदगी का हर पल मुस्कुरा के जियो
पर लगता है इन उलझनों में कैसे जिए
जिए तो कैसे जिए!!!!
© Rinni Jain