...

41 views

बाहर कोरोना है जाओगी क्या...? कृपया एक बार पढ़े मै स्वयं लिखा हूँ कही गलती हो तो बता दीजिएगा 🙏
बाहर कोरोना है जाओगी क्या

तुम मेरी गलियों में आयी,लांकडाउन हो गया क्या .
तुम मेरे दिल से निकले उससे पहले शटरडाउन हो गया क्या... ।
बाहर कोरोना है जाओगी क्या.....
तुम्हारे जिश्म की तापमान बढ गई ,गर्मी का असर है क्या ,
और तुम्हें खासी आ रही हैं, कोरोना का असर हैं क्या..।
बाहर कोरोना हैं जाओगी क्या.......
तुम मेरे दिल मे आई ,सैनिटाइजर से नहायी थी क्या,
तुम मेरे धड़कन मे समाने से पहले इजाजत ली थी क्या ....।
बाहर कोरोना हैं जाओगी क्या ......
चाहा था हमेशा के लिए बसा लू,14 दिन के लिए कोरेन्टाइन हो जाओगी क्या ,
या खुद कोरोना से मरोगी, हमें भी मारोगी क्या ...।
बाहर कोरोना है जाओगी क्या .......
मेरी गलियों में ठहरी , चीन से आयी थी क्या ,
आजा तुझे पाकिस्तान ले चलू ,कोरोना फैलाएगी क्या.....।
बाहर कोरोना हैं जाओगी क्या ......
😂😆🤣🤣😆😂
#AP_MAURYA
#LOVE
#FRIENDSHIP
© @𝐚𝐩𝐦𝐚𝐮𝐫𝐲𝐚