...

10 views

जिंदगी की डगर में
नींद आए पास मेरे
तारों की चमक में
उठूं में भोर के साथ
सूरज की फलक में

मैं एक सफर पर
बिन हमसफर के
जिंदगी की डगर में
बिन किसी मगर के

निकला हूं मैं राही
लक्ष्य है लक्ष्य को खोजना
मंज़िल वहां जहां ऋतु ले जाए
न कोई रास्ता, न कोई योजना

जिंदगी के साथ, बहाव में जैसे
मार्ग में...