...

14 views

दोस्ती या मोहब्बत
तू दोस्त है या मोहब्बत ये अभी राज़ है!
तू हमसफ़र है मेरा बस इतना काफी है।

मेरे बाल पकड़ कर वो खींचता है....
फिर भी मुझे वो प्यारा है,
मोहब्बत का तो पता नहीं....
पर वो दोस्त बड़ा ही प्यारा है,

मै उसके मुंह का निवाला छीन कर खाती हूं....
फिर भी मेरे साथ ही वो खाता है,
उसने इश्क़ का इज़हार तो कभी किया नहीं....
पर दोस्ती बड़ी शिद्दत से निभाता है,

मेरा हाथ थाम कर वो नहीं चलता....
फिर भी...