...

1 views

ग़ज़ल
शुभ संध्या मित्रों।
प्रेम मैं मत लीजिये, मशवरा उनका।
प्रेमिकाओं कों पत्नियां बना बैठे हैं जो।।

हिजाब मर्दों कों दो, और चश्मे औरतों कों।
नकाब कमी ओढे, चश्मा नमी ओढे।।

बुराईयों ने दी मेरी शायरी कों धार।
अच्छाई मैं, अच्छा भी नहीं लिख पाया।।

शेर मुकम्मल लिख सकता हूँ आज अभी।
छोटेपन मै बातें कैसे बड़ी कहूँ।।

नई नस्ल और जल्दी कहने लगी है शायरी। रजनीश तू तेरी चोटों का अब हिसाब न मांग।।रजनीश











© rajnish suyal