...

16 views

खुदको परखो, खुदको जानो
खुद को परखो, खुदको जानो,
कोई माने या ना माने, तुम सबको अपना मानो,
गीरों, उठो, उठकर चलना सीखो,
गलती को याद मत रखो, गलती से कुछ सीख सीखो,
जिन्दगी तुम्हारी है, जरा जीना तो सीखो,
पीछे खींचेंगे बहत लोग,
उनको गलत साबित करना सीखो,
खुदको जितना सीखो,
खुदको समझना सीखो,
अरमानों को मारकर आगे बढ़ना नहीं,
अरमानों के साथ आगे बढ़ना सीखो।
कोई तुम्हे ना पहचाने तो, ना सही,
हुकुम तुम अपनी कद्र करना सीखो।