...

5 views

स्वीकारोक्ति दिल की
जिंदगी की राह आसान नहीं है,
पर इतनी मुश्किल भी नहीं की चला ना जा सके।
साथी मिले तो राह आसान हो जाती है
पर ना मिले तो इतनी मुश्किल भी नहीं की चला ना जा सके।

कुछ खट्टे पल भी आयेंगे
कुछ पल, मीठे भी पायेंगे
कभी खुशी होगी तो कभी ग़म भी होगा
और बस, ये पल यूँ ही बीतते चले जायेंगे।
कुछ है खोना, कुछ है पाना
फिर काहे का है रोना
इसी फलसफे के साथ आगे बढ़ते ही...