...

6 views

तेरा इन्तज़ार ❤️
वो एक दिन..
वो एक दिन....जिसके इन्तज़ार में ना जाने कितने अरसे बीत गए जिसके इन्तज़ार मे ना जाने कितने बारिश बरस कर चले गए
वो एक दिन.... जिसके इन्तज़ार मे कब से हम अपना दिल थाम कर बैठे है..ना जाने कितने ख्वाहिशें इस दिल मे दबा कर बैठे है
वो एक दिन.... जब तुम आकर मेरा हाथ थाम लो...और तुम्हरे भी लबों पे बस एक मेरा नाम हो
वो एक दिन..… जब तुम आकर मुझे गले से लगा लो इस दुनिया से दुर मुझे अपनी पनाह मे छुपा लो
वो एक दिन.... जब तुम मेरी आखें पड़ पाओ बिना कुछ कहे मेरी हर बात समझ जाओ
वो एक दिन.... जिसमे तुम मुझसे बस मेरी बात करो जहां ख़्वाबों मे नही हकिकत मे मुझसे मुलाकात करो
वो एक दिन.... जिसमे हर एक साल हर एक दिन हर एक पल का हिसाब हो...
वो एक दिन... जिस दिन का फिर कभी कोई कल ना हो
वो एक दिन.. जब तुम्हरे दिल के हर धड़कन पे बस मेरा नाम हो
जिसमे तुम्हरी सुबह मुझसे शुरु और खत्म मुझपे शाम हो
वो एक दिन.... जब तुम्हें भी मुझसे प्यार हो
वो एक दिन जब खत्म ये बरसों का इन्तज़ार हो...
वो एक दिन.....