...

22 views

तुम और मैं एक हो जाएं।
चलो आज मैं और तुम हम हो जाएं!
चलो आज हम एक हो जाएं।

तेरी आंखें जो मुझे तलाशती है,
महसूस कर मुझे अपने दिल में....
मैं वहीं धड़कती हूं,
यही तो हूं मैं जो धड़कन बन धड़कती हूं।

मेरे हाथों का वो प्यार जिसे तूने याद किया है,
महसूस कर इस शांत हवा को....
जो तुझे हर बार छू कर जाती है,
यही तो हूं मै जो हवा बन तुझे छू कर जाती हूं।

मेरी आवाज़ जो तूने सुनी नहीं इन दिनों में,...