...

25 views

इश्क़ इंतज़ार है
#इंतज़ार

इंतज़ार कल भी था इंतज़ार आज भी है
तुझसे प्यार कल भी था तुझसे प्यार आज भी है
लोग कहते हैं मुझसे की तू अब नहीं आयेगा
किन्तु मेरा हाले दिल भला कौन समझ पायेगा
तुम्हें पता है मेरा यह दिल हर पल मुझसे कहता है
कि तु आज भी मेरे ही ख्यालों में गुम रहता है
क्या तुम सच में अब कभी वापस नहीं आओगे
अंधकार से ग्रस्त मेरे जीवन में प्रकाश नहीं लाओगे
मै अब हर लम्हा हर पल तड़पती रहती...