...

3 views

दीदी तुम्हारी बहुत याद आती है.......
🥰❤️दिदि तुम्हारी बहुत याद आती है...... मेरे लिए तो आप हि हो जैसे भगवान का एक उपहार (2) यूं ही बना रहे तेरा मेरा यह प्यार !!कि मेरे लिए होती है हर त्यौहार शुरू आप हीं से और खत्म हो जाती है आप ही से

हर रक्षाबंधन जो राखी मुझे बांधती हैं भाई दूज में जो मेरे माथे पर कुमकुम का तिलक लगाती है दिवाली आए तो रंगोली साजये घर कों स्वर्ग सा बना देती है!! इस धागे में जो अपनापन है आप यूं ही ना समझना कि सिर्फ डोर ही होती है राखी आपका मेरा यह रिश्ता जिसने मजबूत बनाया वो ईश्वर का खूबसूरत करिश्मा है राखी (2) ❤️🥰

मेरी गलतियों पर मुझे डांट लगा जाती है वो माँ का एक स्वरूप होती है(2)!! मुसीबत में मुझें राह दिखा चली जाती है!! कि होती है बिना राह के मंजिल आसान नहीं वैसे ही बिना बहन के भाई का जिवन असान नहीं !! 🥰

कि आप होते हो जब घर में तब लगता है जैसे घर में बजती हैं खुशियों की फुलकारी जब आप चले जाते हो मानो लगता है जैसे चली गई घर से सारी खुशियाँ (2) ♾️❤️

यह गलियां यह दोबारा आपकी राह देखेगी आप कब आओगे इस बात पर अब बात होगी दिदि तुम्हारी बहुत याद आती हैं❤️🥰♾️
© 🥰Keval🥰