teri meri dosti
तेरी मेरी दोस्ती सबसे ख़ास है,
दूर है पर दिल से पूंछ इसके कितने पास है,
यूँ तो दिन भर पानी पीता रहता हूँ,
पर मुझे जो है ना तेरी दोस्ती की प्यास है,
एक तू ही तो है जिसे मैं मन सारी बात बताता हूँ,
तभी तो चैटिंग के समय ख़ुद को रोक नहीं पाता हूँ,
तू...
दूर है पर दिल से पूंछ इसके कितने पास है,
यूँ तो दिन भर पानी पीता रहता हूँ,
पर मुझे जो है ना तेरी दोस्ती की प्यास है,
एक तू ही तो है जिसे मैं मन सारी बात बताता हूँ,
तभी तो चैटिंग के समय ख़ुद को रोक नहीं पाता हूँ,
तू...