...

4 views

जिज्ञासा

और जानने की इच्छा बेचैन कर देती है ,
कब तक पढूं ,लिखकर देखूं सोचता मन ,
चिंतन मनन की यही आदत प्रेरणा बनकर ,
सतत प्रगति पथ पर हमें अग्रसर कर देती है !!

जिज्ञासा ही है जो विद्यार्थी को आगे बढ़ाती है ,
समय के साथ चलना ,समय से आगे बढ़ना
असफलता मिलें भी तो हतोत्साहित हुए बिना
पुनः प्रयत्नशील होकर मंजिल पाना सिखाती है !!
©MaheshKumar Sharma

#ज्ञानकीफुसफुसाहट
#maheshkumarSharma
#MeriKavitaye