...

3 views

उसकी आँखें
जो सुरूर उसकी आँखों मे था
कोई जाम न इतना दे पाई थी
वॉर उनका इतना गहरा था
उस वॉर को मैन सह पाई थी।

देखी न हो इतनी नशीली आँखे
आज उनकी बात सुनाती हु
इन रातो के अंधेरे में
मै उसकी अम्बर सी
आँखों के राज़ बता ती हु

कहते है आँखे बोलती है
क्या कभी उसकी आँखों को
कोई सुन पाया है
न जाने कितनी बाते छुपाई होगी
उनको कोई ढूंढ पाया है।

तारीफ करते होंगे लोग
खूबसूरत उसकी आँखों की
न जाने क्यों उन आँखों ने
इतना दर्द पाया है।

प्यार में शर्माती हुई
चमकती हुई आँखों को तोह देखा है
गहरी उसकी आँखों मे
डूबने का न किसी ने सोचा है।

शायद किस्मत का
ये खेल है
खूबसूरत उसकी आँखों ने
कितने मोतियों को आँखों मे ही रोका है।

© Dark Rose